Posts

Showing posts with the label nature

Baaris

तूने अपना हर कर्तव्य निभाया है... किसी को मजबूर, किसी को सायर बनाया है... कई झूम उठते हैं तुझे देख... और कितनों को तूने कायर बनाया है... कभी कवियों की कल्पनाओं में... तो कभी बुजुर्गों की लोक कथाओं में... तूने जैसे एक किरदार निभाया है... मानो सदियों से निराश इस दुनिया को, तूने ही स्वर्ग बनाया है... देखा है हमने लोगों को कोसते तुझे... किसी को निराश और किसी को जोगते तुझे... है खुदा तू कितनों का... फिर भी हैं कितने रोकते तुझे... हमें तूने जैसे दर्पण दिखाया है... हमेशा गिरना बुरा नहीं... खुद गिरकर सिखलाया है... झुकती हैं टहनियाँ तेरे गुजरने से... जैसे खुद धरा ने शीश नवाया है! English Translation Rain You have fulfilled every duty of yours, Made some helpless, some poets by force. Many rejoice at the sight...